Union Budget 2023 on KYC Process: ग्राहकों के लिए KYC प्रोसेस को और आसान बनाएगी सरकार | GoodReturns

2023-02-03 96

बजट 2023 पेश किया जा चुका है. फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट में कई अहम घोषणाएं की. इन्हीं अनाउंसमेंट्स में उन्होंने KYC Process यानि Know Your Customer का भी जिक्र किया. सरकार ने केवाईसी प्रोसेर को आसान बनाने का टागरेट रखा है. आने वाले दिनों में रिस्क के आधार पर केवाईसी प्रोसेस होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में डिजिलॉकर सेवा के जरिए पहचान और पते को अपडेट करने के लिए ‘एक जगह समाधान’ पेश करने का भी प्रस्ताव रखा है.

#digilocker #budget2023 #kycprocess